चित्तौड़गढ़। अफीम की खेती करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। इस बार पोस्त दाने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और कीमतें ₹1.50 लाख प्रति क्विंटल से भी अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है।good news for afim kisan, Posta rate may be more than 1.50k
राजस्थान सहित देश के अन्य प्रमुख अफीम उत्पादक क्षेत्रों में फसल अच्छी रही है, लेकिन इसके बावजूद मंडियों और खुले बाजार में माल की आवक बेहद कम है। इसी कारण अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पोस्त दाने के भाव में तेज़ी आई और ये सवा लाख रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए।
अगर विदेशों से आयात नहीं होता है तो आने वाले समय में कीमतों में और इज़ाफा हो सकता है, जिससे पोस्त दाने के भाव डेढ़ गुना तक बढ़ने की संभावना है।good news for afim kisan, Posta rate may be more than 1.50k
1 thought on “अफीम किसानो के लिए खुशखबरी, पोस्त दाने के भाव 1.50 लाख पार की उम्मीद”
yv04q1