Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

2 करोड़ की सरकारी भूमि पर कब्जा

उदयपुर में उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दालीचंदांगी द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करके उसमें रिसोर्ट स्विमिंग पूल बना करके उस पर व्यावसायिक गतिविधियां कर रहा था इस निर्माण की शिकायतें उदयपुर विकास प्राधिकरण को काफी बार मिल चुकी थी उसकी काफी बार प्राधिकरण ने पाबंद भी किया था लेकिन डांगी अपने मनमाने स तरीके से उस पर अवैध अतिक्रमण कर रहा था जो की सरकार के नियमन के खिलाफ था सरकारी अधिकारी राहुल कुमार जैन ने उनको नोटिस देकर के पाबंद भी किया निर्माण नहीं करने के लिए लेकिन श्री दांगी ने इस चीज को नजरअंदाज करते हुए उस पर निर्माण जारी रखा और व्यावसायिक गतिविधियां चालू कर दी डांगी का यह भवन इतना विशाल था कि लगभग आज इसकी बाजार कीमत 2 करोड़ आंकी जा रही है इसमें डांगी ने व्यवसाय गतिविधियों में अवैध रूप से शराब की पार्टियों भी करना चालू कर दिया और भी शिकायतें मिल रही थी कि वह अवैध धंधे वेश्यावर्ती में भी वहां उस रिजॉर्ट पर चल रही जिससे कि उदयपुर की गरिमा को धक्का लग रहा था एवं सरकारी भूमि को भी वह नष्ट कर रहा था इन सब चीजों को देखते हुए तहसीलदार अभिनव शर्मा एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण की पूरी टीम ने आज श्री दांगी के इस मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया हैlIllegal resort construction in udaipur

Leave a Comment