(The chittorgarhnews) सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक से यूटीबी एएनएम कार्मिकों ने कल 17 नवंबर को क्षेत्र प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया l कार्यरत एएनएम ने सहकारिता मंत्री से शिष्टाचार भेंट के दौरान अपनी समस्या बताया कि हम COVID से ही काम कर रहे है जब संपूर्ण विश्व महामारी से जूझ रहा था उसे टाइम हमने क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं l वर्तमान में अभी काफी जगह ANM की पोस्ट खाली है l और कुछ पर परमानेंट नियुक्ति आई है,तो उन्होंने श्रीमान को अवगत करवाया कि जहां पर भी खाली पोस्ट है वहां पर हमारी सेवाएं चालू रखी जाए मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया है कि उनको कहीं ना कहीं पर जहां पर खाली पोस्ट है वहां पर उनको एडजस्ट किया जाएगा l
