नारकोटिक्स विभाग के निवारक दल ने शहर के निकट निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित भंडारिया चौराहे पर एक कार से दो किलो अवैध अफीम बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। गुरुवार शाम छह बजे निवारक दल ने चौराहे पर एक संदिग्ध कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें से दो किलो अवैध अफीम बरामद हुई। Two kilos of illegal opium recovered in Nimbahera
कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस अवैध पदार्थ को शहर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने के उद्देश्य से लेकर जा रहा था। निवारक दल की इस सफल कार्रवाई से इलाके में नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस विभाग ने इस गिरफ्तारी को नशे के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा बताते हुए अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने की बात की है।