दिसंबर 2024 का महीना शुरू हो गया है| युवा नेताओं में ना जुनून सवार हो गया है |सरपंच बनने का इसके लिए उन्होंने बहुत ही अच्छे से तैयारी करना शुरू कर दिया है| लोगों की मान मन वार लोगों से ढंग से बात करना लोगों से आपसी सामंजस लोगों से काम के लिए आगे जाकर पूछना इस तरह की काफी रोचक चीज देखने को मिल रही हैं |अभी हाल ही में एक फेक न्यूज़ वायरल हो रही है |जिसमें बताया जा रहा है कि सरपंच के चुनाव 25 जनवरी के आसपास होने की तैयारी है| लेकिन यह न्यूज़ पूर्णता फर्जी है| लेकिन गांव गली में लोगों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है कि अब बस इस बार में ही सरपंच तो देखते हैं ऊंट कीस करवट बैठता है|







