सलूम्बर: एसडीएम राजलक्ष्मी गेहलोत ने राणा पुंजा छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्टल की साफ-सफाई, गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था, छात्राओं को सैनिटरी पैड की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायज़ा लिया। छात्राओं से बातचीत कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को समझा गया। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को छात्रावास में स्वच्छता बनाए रखने तथा मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बेहतर वातावरण देना प्रशासन की प्राथमिकता है।
