वर्क ऑर्डर जारी, पहले चरण में ₹12.15 करोड़ की लागत से होगा बेसमेंट और जी+2 फ्लोर का निर्माण
कोटड़ा में राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होने वाला है। निर्माण एजेंसी ने स्थल की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया है। पहले चरण में ₹12.15 करोड़ की लागत से बेसमेंट और ग्राउंड प्लस दो मंजिल भवन का निर्माण किया जाएगा, जो सिविल वर्क के अंतर्गत आएगा। salumber satellite hospital saction
नए जिले के रूप में सलूंबर को मिलने वाले इस सैटेलाइट अस्पताल से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा बदलाव आएगा। साथ ही, एक जिला अस्पताल, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और 350 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी अब सलूंबर जिले में शामिल हो जाएंगे।salumber satellite hospital saction
जिले के पुनर्गठन के चलते उदयपुर सीएमएचओ का कार्यक्षेत्र भी घटेगा, और उदयपुर के लिए गठित सीएमएचओ सेकंड की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
डूंगला से बड़ी खबर : शिव मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा तोडा गया