सलूम्बर: युवक को बारा बोर बंदूक और विदेशी गन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिले की पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए एक युवक को पकड़ लिया, जिसके पास बारा बोर बंदूक और विदेशी गन थीं। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी की गाड़ी से ये हथियार बरामद किए। मामले की जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।salumber police caught person on 19apr
