राजस्थान के सलूंबर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में
राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को उदयपुर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान के दौरान 27 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।