Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पटवारी साहेब रिश्वत लेते पकडे गए

राजसमंद जिले में एसीबी (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थुरावड़ के पटवारी राहुल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी ने एक भूमि संबंधी मामले में 91 का नोटिस जारी करने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। Patwari arrest in corruption rajsamnd

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। खास बात यह रही कि रिश्वत की राशि एक नाबालिग बालक के माध्यम से दिलवाई गई थी। बालक की निशानदेही के आधार पर ACB टीम ने पटवारी राहुल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

ACB की कार्रवाई फिलहाल मौके पर जारी है। इस संबंध में ACB के एएसपी हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है।