केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को दोहरी सफलता, चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा और प्रतापगढ़ में अफीम जब्त
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) को मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाइयों में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
पहला मामला चित्तौड़गढ़ का है, जहाँ CBN की टीम ने एक ट्रक से 168.120 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा, नरेश बुंदेल ने जानकारी दी कि एक विशेष सूचना के आधार पर नारायणपुरा टोल प्लाज़ा (चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग) पर ट्रक को रोका गया। तलाशी में 9 बैग में भरा डोडा चूरा मिला। ट्रक और मादक पदार्थ जब्त कर लिए गए हैं और NDPS एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। Mangalwar toll caught illegal doda chura
दूसरी कार्रवाई प्रतापगढ़ में हुई, जहाँ CBN की टीम ने एक कार से 1 किलो से अधिक अवैध अफीम बरामद की। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उदयपुर पासिंग कार से छोटीसादड़ी तहसील के चरलिया क्षेत्र में अफीम की तस्करी करने वाला है। CBN प्रतापगढ़ डिवीजन-II और सेल की संयुक्त टीम ने निगरानी के बाद कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें अफीम मिली। NDPS एक्ट के तहत मादक पदार्थ और वाहन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों मामलों में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आगे की जांच जारी है।