Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

7 महीने में की 25 शादिया, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

महज 23 साल की एक महिला, अनुराधा, ने देश के कई राज्यों में 25 से अधिक शादियां कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। सात महीनों के भीतर उसने अलग-अलग पुरुषों से विवाह कर नकदी और जेवर लेकर फरार होने का सिलसिला जारी रखा। अब उसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अनुराधा को बैरसिया इलाके के कालापीपल पन्ना खेड़ी से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि अनुराधा उत्तर प्रदेश के हराजगंज की रहने वाली है और एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी करती थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह शादी करवाने के एवज में 2 से 5 लाख रुपये तक की वसूली करता था। एजेंट्स के माध्यम से लड़कों को झांसा देकर विवाह कराया जाता था। अनुराधा हाल ही में भोपाल के एक युवक से दो लाख रुपये लेकर विवाह कर चुकी थी, जिसके बाद उस पर पुलिस का संदेह गहराया।

राजस्थान पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी महिला भोपाल में नए शिकार की तलाश में है। इसके बाद पुलिस टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर जाल बिछाया और अनुराधा को धर दबोचा।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।