Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांस्टेबल सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया

एसीबी उदयपुर रेंज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लसाडिया थाना क्षेत्र में पदस्थापित कांस्टेबल किशनलाल शर्मा (बेल्ट नंबर 130) को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ टीम द्वारा सलूंबर जिले के लसाडिया क्षेत्र में की गई।

एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके पार्टनर के शराब ठेके से थाना लसाडिया का कांस्टेबल एसएचओ के नाम पर मंथली के रूप में सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था और परेशान कर रहा था।

शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में व एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। गुरुवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर कांस्टेबल किशनलाल शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।