Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गुर्जर को हटा के दास को बनाया सांवरिया जी मन्दिर मण्डल अध्यक्ष

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया जी मंदिर के मंदिर मंडल में राज्य सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसके तहत मंदिर मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नई नियुक्ति की गई है। Janki das elected president at sanwaliya g temple

देवस्थान विभाग के उप सचिव आलोक कुमार सैनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंदिर मंडल के अध्यक्ष पद पर हजारी दास उर्फ जानकी दास, पुत्र तुलसीदास वैष्णव को नियुक्त किया गया है।

इससे पूर्व अध्यक्ष रहे भेरू लाल  गुर्जर को पद से हटाया गया है। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के साथ-साथ निम्न सदस्यों को भी मनोनीत किया गया है:

  • किशनलाल अहीर

  • पवन कुमार तिवाड़ी

  • हरिराम

  • मिट्ठूलाल जाट

  • अर्जुनलाल

यह नियुक्तियाँ मंदिर प्रबंधन के संचालन और व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई हैं।