Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जयपुर : प्यार के लिए छोड़ी नौकरी, अपने ही बच्चे को किया किडनैप

जयपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक आदमी ने अपने ही बेटे को अगवा कर लिया। यह मामला जून 2023 का है, जब बच्चा 11 महीने का था और 14 महीने तक अगवाकार के साथ रहा। जब बच्चे को उसकी रिश्तेदार को सौंपा गया, तो वह किडनैपर के साथ रोने लगा, जिससे यह साफ था कि उसे उससे लगाव हो गया था। jaipur child kidnap due to love

बच्चे को अगवा करने वाला व्यक्ति तनुज चाहर था, जो यूपी पुलिस का सस्पेंडेड कॉन्स्टेबल था। उसने बताया कि उसे अपने रिश्तेदार की बेटी से प्यार हो गया था, जिसके बाद उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और महिला से मिलकर संबंध बनाए। महिला से साथ रहने की असफल कोशिशों के बाद, तनुज ने अपने बेटे को अगवा कर लिया। वह दावा करता है कि बच्चा उसका बायोलॉजिकल बेटा है और डीएनए टेस्ट करवाने की मांग कर रहा है।

उदयपुर : लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का राज्याभिषेक के बाद आया पहला बयान

Leave a Comment