Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डूंगला पंचायत समिति में कार्मिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ एसीबी टीम ने डूंगला पंचायत समिति में कार्रवाई करते हुए एक महिला कार्मिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। राजीविका मिशन के तहत महिला समूहों से संबंधित कार्य करवाने के एवज में उक्त कार्मिक द्वारा अन्य महिला कार्मिकों से रिश्वत मांगी जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने प्रत्येक कर्मचारी से 2000 की मांग की थी। पीड़िता से पहले ₹1000 नकद लिए जा चुके थे। आज जब दूसरी किस्त के रूप में 1000 की राशि ली जा रही थी, तब एसीबी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत की जांच व सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते ही महिला को पकड़ लिया। इस कार्रवाई से डूंगला क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जबकि एसीबी की टीम मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।