Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्रीसांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का डंपर

मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी निवासी एक श्रद्धालु व्यापारी ने श्री सांवलिया जी मंदिर में चांदी से बने डंपर, दो पोकलैन और एक चेन भेंट की। हाल ही में नए वाहन खरीदने की खुशी में उन्होंने यह विशेष चढ़ावा अर्पित किया। मेवाड़ स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में अर्पित यह चढ़ावा कुल 1595 ग्राम चांदी से निर्मित है। भक्त की आस्था और नई उपलब्धि की खुशी ने उन्हें यह अद्वितीय और कीमती भेंट करने के लिए प्रेरित किया। यह घटना श्रद्धालुओं में भक्ति और दान की भावना का उदाहरण बन गई है। dhar person gift dumper to sanwariya seth

श्री सांवलिया सेठ के भंडारे से अब तक 13.73 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। दूसरे चरण में 3.73 करोड़ निकले। अभी मनीऑर्डर और ऑनलाइन प्राप्त राशि की गिनती शेष है। भक्तों की आस्था से चढ़ावे में लगातार वृद्धि हो रही है।