Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वाहनों की चोरी का खुलासा , खरीददार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। कोतवाली पुलिस थाना, चित्तौड़गढ़ ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चोरी की मोटरसाइकिलों का खरीददार भी शामिल है। पुलिस ने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और उदयपुर से चोरी की गई कुल पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। chittorgarh-police-arrest-person-in-bike-chori

पुलिस अधीक्षक सुधीर्षु जोशी ने जानकारी दी कि 21 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कांस्टेबल निर्मल कुमार की मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्लस), कलेक्ट्रेट परिसर की पार्किंग से अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। इस मामले में कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एएसपी सरिता सिंह और वृत्ताधिकारी विनय चौधरी के निर्देश पर थानाधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व में कोतवाली व साइबर सेल की संयुक्त विशेष टीम गठित की गई।chittorgarh-police-arrest-person-in-bike-chori

टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और तकनीकी साक्ष्य व मानवीय खुफिया जानकारी (ह्यूमन इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करते हुए दो मुख्य आरोपियों — फिरोज खान पुत्र बशीर खान (निवासी निकुंभ) और राहुल मीणा पुत्र जगदीश मीणा (निवासी माताजी की पांडोली, थाना चंदेरिया) — को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और उदयपुर से पांच मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूली। इनमें से तीन बाइकें आरोपियों के पास से बरामद की गईं। शेष दो मोटरसाइकिलें आरोपियों द्वारा हेमंत उपाध्याय (निवासी सोमानी मोहल्ला, कपासन) को बेची गई थीं। हेमंत को भी गिरफ्तार कर उसके बाड़े से दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों से और भी चोरी की बाइकें बरामद हो सकती हैं।