चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल में छत का प्लास्टर गिरा, महिला घायल होकर ICU में भर्ती
चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी राजकीय जिला हॉस्पिटल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती हुई 65 वर्षीय महिला के सिर पर अचानक छत का प्लास्टर गिर गया। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल स्टाफ ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार देकर उसे गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में शिफ्ट किया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन यह घटना अस्पताल प्रबंधन की लचर व्यवस्था और जर्जर भवन की स्थिति को उजागर करती है। मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। इस हादसे ने हॉस्पिटल की संरचनात्मक मजबूती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।