Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चित्तौड़गढ़: नष्ट करवाए सड़े आम

चित्तौड़गढ़ – “शुद्ध आहार, मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत राज्य आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार 24 मई से 30 मई तक फल और सब्जियों की गुणवत्ता जांचने तथा उनके रखरखाव को लेकर एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य फलों को पकाने में उपयोग किए जा रहे हानिकारक रसायनों जैसे कैल्शियम कार्बाइड, कृत्रिम मिठास (आर्टिफिशियल स्वीटनर), रंगों आदि के प्रयोग पर रोक लगाना तथा सड़े-गले फल-सब्जियों की बिक्री को नियंत्रित करना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल ने कृषि उपज मंडी में स्थित कई प्रतिष्ठानों जैसे – मेसर्स ईश्वरदास पेरूमल, सतपाल एंड संस, शिव धारा फ्रूट्स, आर के ट्रेडिंग कंपनी, अजय ट्रेडिंग कंपनी एवं फ्रेश फ्रूट कंपनी का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में, पुरानी पुलिया क्षेत्र में कृष्णा फ्रूट्स, मेसर्स दीवाना फ्रूट और प्रदीप कुमार रामचंद्र ट्रेडिंग कंपनी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन प्रतिष्ठानों से पपीता, तरबूज, हापुस आम, केसर आम, बादाम आम, नागपुरी आम, सिंदूरी आम और केला सहित कई फलों के साथ बैंगन, अदरक, नींबू, भिंडी, तोरई, ककड़ी, टिंडोरी आदि सब्जियों के नमूने एकत्र किए गए।

निरीक्षण के दौरान फ्रेश फ्रूट कंपनी पर सड़े-गले लगभग 250 किलोग्राम तरबूज मौके पर ही नष्ट कराए गए। साथ ही 20 किलोग्राम शिमला मिर्च और 20 किलोग्राम सड़े अनार को भी तत्काल नष्ट कराया गया।