जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रक में लगी भीषण आग, चालक और खलासी जिंदा जलकर मौत
दूदू के पास जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार अल सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दूदू से करीब एक किलोमीटर आगे एक तेज़ रफ्तार ट्रक, अचानक ब्रेक लगाए ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक की केबिन में आग लग गई।biloda driver death in road accident
कुछ ही पलों में ट्रक आग का गोला बन गया और चालक जगदीश बिलोदा एवं पंकज खलासी केबिन में फंसे रह गए। उन्हें बाहर निकालने का समय तक नहीं मिला और दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।biloda driver death in road accident
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी दीपक खंडेलवाल और दूदू थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की टीम लगभग एक घंटे बाद पहुंची और आग पर काबू पाया। बाद में क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकालकर उप-जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।