Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बारिश एवं आंधी ने मचाई तबाही

गुरुवार देर शाम बड़ी सादड़ी उपखंड के गांवों में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे। करीब डेढ़ घंटे तक हुई इस बारिश और तेज तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

बड़ी सादड़ी में कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण बिजली के खंभे और पेड़ धराशायी हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में जन-धन की क्षति की सूचना है। मौसम की इस अचानक तबाही से लोग सहम गए और कई स्थानों पर आवागमन भी बाधित हुआ। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।