बड़ी सादड़ी में बाइक चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बड़ी सादड़ी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में महज दस दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की है।
घटना जयसिंहपुरा क्षेत्र के एक व्यक्ति की है, जिसकी मोटरसाइकिल उप-जिला अस्पताल परिसर से चोरी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर बड़ी सादड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तत्परता से जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।