Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Ahmedabad Plane Crash LIVE : अक्षुण्ण रही भगवतगीता की कॉपी बिल्कुल सेफ

भयंकर हादसे में सब कुछ हुआ खाक, मगर अक्षुण्ण रही आस्था की प्रतीक भगवद्गीता


अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में जहाँ लोहे जैसी मजबूत धातुएं भी पिघल गईं, वहीं मलबे के बीच से मिली भगवद्गीता पूरी तरह सुरक्षित पाई गई। एअर इंडिया का यह ड्रीमलाइनर ऐसा क्रैश हुआ कि उसके मेटल के परखच्चे उड़ गए, और कुछ ही पलों में पूरा विमान जलकर राख हो गया।

लेकिन जब रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने मलबे में से एक ऐसी चीज़ बरामद की, जो सबके लिए आश्चर्य और आस्था का प्रतीक बन गई — एक साबुत भगवद्गीता। इस दृश्य ने बचाव कर्मियों की आंखें नम कर दीं और हादसे की भयावहता के बीच एक असाधारण आशा और विश्वास की झलक दिखाई।