Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भक्ति मति मीराबाई की विशाल मूर्ति बनेगी सांवरिया जी में

chittorgarhnews-org.preview-domain.com भक्ति मति मीराबाई की की एक विशाल मूर्ति श्री सांवरिया सेठ मंडफिया में बनाई जाएगी l इस प्रयोजन के लिए मूर्ति लगभग 11 फीट ऊंची एवं 5.5 टन वजन मूर्ति एक ही पत्थर से निर्मित होगी जैसा कि हमें श्री गुणनवंतलाल CA नेबताया l इस बात को लेकर मीरा सेवा संस्थान काफी खुश है, उन्होंने श्री सांवरिया सेठ को प्रसाद धरा सब श्रद्धालुओं को परसाद वितरित किया,सबका धन्यवाद ज्ञापित किया l

Leave a Comment