सलूम्बर: खाद्य सुरक्षा टीम ने अचानक रेस्टोरेंटों का निरीक्षण किया, इस दौरान जिले में शुद्धता के लिए चल रहे अभियान के तहत टीम ने सलूम्बर कस्बे के विभिन्न रेस्टोरेंटों का औचक दौरा किया। एक कचोरी की दुकान से तेल की गुणवत्ता की जांच की गई, जो तय मानकों से नीचे पाई गई। टीम ने दूकानदार को निर्देश दिया कि इस तेल का उपयोग साबुन बनाने या बायो डीजल के रूप में किया जाए। इसके अलावा, टीम ने एक अन्य रेस्टोरेंट से मिर्च और हींग के सैंपल भी लिए और उन्हें जांच के लिए भेज दिया।Salumber: Food safety team suddenly took samples from the restaurant
