Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कपासन : एक पार्टी जाजम बिछाने में दूसरी समेटने में, हलवा खा गए बेनीवाल

कपासन में 13 दिन से चल रहा धरना समाप्त, बेनीवाल के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन ने मानी मांगे

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में सूरज माली हमले के विरोध में चल रहा 13 दिवसीय धरना रविवार को समाप्त हो गया। नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच लंबी बातचीत के बाद सहमति बनी।

धरने के दौरान बेनीवाल ने प्रशासन को 20 मिनट का अल्टीमेटम दिया था, चेतावनी दी थी कि मांगे नहीं मानी गईं तो जिला मुख्यालय की ओर कूच किया जाएगा। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मांगें मान ली गईं।

प्रशासन ने दी ये सहमति:

* मामले की जांच SOG से करवाई जाएगी।
* पीड़ित सूरज माली को ₹25 लाख मुआवजा मिलेगा।
* परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी।
* सब्जी मंडी में दुकान आवंटित की जाएगी।
* सूरज के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम और एएसपी सरिता सिंह ने धरनास्थल पहुंचकर प्रशासन की ओर से सहमति की जानकारी साझा की।

तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

धोबी खेड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय सूरज माली ने विधायक अर्जुनलाल जीनगर को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए थे, जिसमें उन्होंने चुनावी वादों की याद दिलाई थी। 15 सितंबर की शाम कुछ अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने सूरज पर लोहे की रॉड और पाइप से हमला किया था। चार दिन के भीतर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, लेकिन इसके बाद भी इलाके में रोष बना रहा।

मुख्यालय कूच की चेतावनी से प्रशासन सतर्क

बेनीवाल की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए, साथ ही उदयपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया था।