Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डूंगला: पुलिस ने 12 बोर के साथ आरोपी को पकड़ा

चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला कस्बे में निर्माणाधीन मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सलमान खां मेवाती पुत्र अजीज खां उर्फ बुग्गा मेवाती, निवासी मुस्लिम मोहल्ला डूंगला को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य खुलासों की संभावना जताई जा रही है।accused arrest with 12 bor in dungla

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल, मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवानलाल, निकुंभ थानाधिकारी रामसिंह, निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक अन्य हिस्ट्रीशीटर कालू खां पुत्र दौलत खां, निवासी डूंगला को भी गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 12 बोर बंदूक के 19 जिंदा कारतूस, एक धारदार छुरी और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, डूंगला मंदिर प्रकरण के बाद पूरे जिले में धारा 163 बीएनएस के तहत सख्त निगरानी रखी जा रही थी। नाकाबंदी और सतर्क निगरानी के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी। मामले की जांच में डूंगला थाने के ओमप्रकाश और साइबर सेल के कांस्टेबल रामावतार की विशेष भूमिका रही।

डूंगला से बड़ी खबर : शिव मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा तोडा गया