Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डूंगला- डूंगला में इंटरनेट सेवाएं आज शाम तक बहाल होने की संभावना

चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला तहसील में सोमवार रात को उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सार्वजनिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की गई थीं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि यह निर्णय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत लिया गया है।

उदयपुर संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डूंगला तहसील क्षेत्र में दिनांक 8 जुलाई 2025 (मंगलवार) दोपहर 2 बजे से 9 जुलाई 2025 (बुधवार) 05 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। यह निलंबन लीज लाइन, ब्रॉडबैंड, तथा लैंडलाइन से प्रदत्त इंटरनेट सेवाओं को छोड़कर सभी मोबाइल व वायरलेस इंटरनेट सेवाओं पर लागू होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारियों, जिले के नोडल अधिकारी तथा सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

स्थिति पर नजर रखी जा रही है और यदि हालात सामान्य बने रहते हैं, तो इंटरनेट सेवाएं आज शाम तक बहाल की जा सकती हैं