डूंगला पुलिस ने फर्जी शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन और उसका पति गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना पुलिस ने फर्जी शादी कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह की सदस्य एक लुटेरी दुल्हन और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फर्जी विवाह कराने वाला दलाल फिलहाल फरार है।dungla police arresrt 1 accused in marriage scam
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20,000 रुपये की नकदी बरामद की है। मामले की शिकायत किशन करेरी निवासी नेमीचंद कुमावत ने दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनसे धोखे से शादी कर करीब 2 लाख रुपये की ठगी की गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित महिला अनुराधा (23) और उसका पति विशाल उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार स्थित रूद्रपुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।