चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 22 मई, गुरुवार को आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल में आंशिक संशोधन किया गया है। पहले यह चौपाल पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत चिकारड़ा में प्रस्तावित थी, लेकिन अब यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत बिलोदा में आयोजित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस रात्रि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान आम जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यह चौपाल जनसुनवाई के रूप में कार्य करेगी, जिससे लोगों की शिकायतों को मौके पर ही समझकर हल किया जा सकेगा। जनभागीदारी से प्रशासनिक संवाद को बल मिलेगा। Biloda ratrichopal today 22may
