Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चित्तौड़गढ़: 19 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 1 लाख रुपये की चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 14 मई। थाना आकोला सर्कल के गांव चौकड़ी में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 19 तोला सोने, डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और एक लाख रुपये नकद चुरा लिए थे। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई पल्सर बाइक भी जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपी मिथुन उर्फ बाबू मोहम्मद (निवासी दरीबा, उदयपुर) और अल्ताफ शेख (निवासी बानसेन, भदेसर) ने पूछताछ में चित्तौड़गढ़, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में कुल 23 चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। ये आरोपी दिन के समय सुनसान मकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एक बाहर निगरानी रखता था, जबकि दूसरा मकान में घुसकर ताले तोड़ता था।

चोरी की प्रमुख वारदातें:

सावा गांव से 8 लाख रुपये और जेवरात

भदेसर में 2 लाख रुपये नकद की चोरी

मावली, बिनोता, फतेहनगर, छोटीसादड़ी सहित कई इलाकों में दिनदहाड़े की गई ताबड़तोड़ चोरियां

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड:
अल्ताफ शेख पर विद्युत जीएसएस लूट सहित 7 केस दर्ज हैं, जबकि मिथुन पर कई बाइक चोरी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

पुलिस कार्रवाई में जुटी टीमें:
एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर, एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी हरजीराम यादव के सुपरविजन में थाना आकोला, साइबर सेल, कपासन और भूपालसागर पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल फोरेंसिक और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

संचालित टीम में शामिल:
डीएसपी कपासन हरजीराम यादव, थानाधिकारी रमेश मीणा, साइबर सेल व आकोला थाना के जवानों सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई।