Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घमासान उदयपुर: चित्तौड़गढ़ मॉक ड्रिल स्थल घोषित

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया है और इसे हाल ही में पहलगाम में हुए हमले तथा भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है।chittorgarh udaipur GOI identified place for mockdril

गृह मंत्रालय के जनरल फायर सर्विस, सिविल डिफेंस एंड होम गार्ड और सिविल डिफेंस महानिदेशालय द्वारा 5 मई को जारी निर्देश की एक प्रति उपलब्ध है, जिसे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजा गया है।

निर्देश में कहा गया है कि देश के 244 चिन्हित सिविल डिफेंस जिलों में सिविल डिफेंस अभ्यास और रिहर्सल कराए जाएँ।

सिविल डिफेंस कानूनों के अंतर्गत गृह मंत्रालय को राज्यों को इस प्रकार की मॉक ड्रिल कराने के लिए निर्देश जारी करने का अधिकार प्राप्त है।

इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल
कोटा, रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल (बीकानेर),सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर), आबूरोड (सिरोही), नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी, फुलेरा (जयपुर), नागौर, जालोर, ब्यावर, लालगढ़ (श्रीगंगानगर), सवाई माधोपुर,पाली और भीलवाड़ा chittorgarh udaipur GOI identified place for mockdril

जगह-जगह लगाए सायरन
बीकानेर शहर में सुरक्षा मॉक ड्रिल को लेकर अलग-अलग 10 जगह पर सायरन लगे है। जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि 7 मई को मॉक ड्रिल में एयर सायरन बजाए जाएंगे और उसके बाद आम जनता को यह बताया जाएगा कि एयर सायरन बजने पर उन्हें क्या करना है। यहां 18 जगह सायरन लगाए गए हैं।
चिह्नित जगह पर होगा ब्लैकआउट
मॉक ड्रिल के तहत सिटी कंट्रोल से एक हूटर बजेगा। इसके बाद सभी लोगों को अपने घर की सभी लाइटें ,मोबाइल टार्च, रोड लाइट,हाईमास्ट लाइट,एनएचएआई और स्टेट हाईवे पर लगी लाइट,टोल पर लगी लाइट के साथ-साथ कार की लाइट भी बंद करनी होगी।