मंगलवाड़ चौराहा स्थित श्री कृष्णा दूध डेरी से दही, पनीर, दूध और श्रीखंड के नमूने लिए गए, जबकि जय भेरुनाथ डेरी से मिक्स दूध का नमूना लिया गया। ये नमूने जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, उदयपुर भेजे जाएंगे। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। Milk sample taking by FSSAI team at mangalward chouraha
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि राज्यभर में 18 अप्रैल से 5 मई तक ग्रीष्मकालीन विशेष अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में नमूनाकरण और निरीक्षण किया जा रहा है। यदि किसी को मिलावट की शिकायत हो, तो वह जिला कंट्रोल रूम को सूचित कर सकता है। Milk sample taking by FSSAI team at mangalward chouraha