डूंगला: कस्बे के समीप स्थित प्रसिद्ध श्री शनि देव मंदिर, देवली में इस वर्ष भी पारंपरिक दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन 23 अप्रैल (बुधवार) से किया जाएगा। इस आयोजन की मेज़बानी श्री शनि देव मंदिर निर्माण समिति तथा मेला आयोजन समिति देवली, पालोद, पिराना द्वारा की जा रही है।
मेले के पहले दिन, बुधवार रात्रि को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें राजस्थानी डांस ग्रुप रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे। इस कार्यक्रम में कोटा की रानू और पायल, इंदौर की रिहाना, भोपाल की शबनम सहित अन्य कलाकार ऑर्केस्ट्रा और मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।
24 अप्रैल को हवन यज्ञ और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
मेले के दूसरे दिन, 24 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जो पूर्णाहुति के साथ विधिपूर्वक सम्पन्न होगा। इसके पश्चात रात्रि में समृद्धि फिल्म एंड टेलीविजन ग्रुप द्वारा एक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस आयोजन में बॉलीवुड डांसर पिंकी कहार और डिंपल राव, आरबीएम डांस ग्रुप भोपाल तथा जबलपुर के कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।
मेले को लेकर मंदिर मंडल की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। झूले, चकरी और डॉलर वाले मेले स्थल पर पहुँच चुके हैं तथा झूले लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।