रबी फसलों के लिए फसल बिमा प्रीमियम केंद्र एवं राज्य सरकार ने तय कर दी है, किसान भाइयो को यह सुविधा अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर मिलेगी I सरकार ने प्रीमियम राशि तय की वो सरसो 1537 रुपये प्रति हेक्टर, मेथी 3708 रुपये प्रति हेक्टर, गेहूँ 1372 रुपये प्रति हेक्टर, धनिया 6159 रुपये प्रति हेक्टर, जो ९१७ रुपये प्रति हेक्टर एवं चना 1328 रुपये प्रति हेक्टर, उक्त प्रीमियम किसान को देना है बाकि जो भी राशि होगी वो केंद्र एवं राज्य सरकार भुगतान करेगी I







