Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चित्तौड़गढ़ में सुबह हुई 18 एमएम बारिश

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार सुबह मौसम ने करवट ली और अलसुबह अचानक हुई बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। शहर में करीब 18 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। बारिश के चलते लोगों ने कुछ देर तक ठंडी हवा और मौसम के ठंडे एहसास का आनंद लिया। हालांकि यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी, क्योंकि कुछ ही समय बाद मौसम फिर साफ हो गया और तेज धूप निकल आई, जिससे उमस बढ़ गई। मौसम विभाग ने आगामी 6 जून तक बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम फिर से करवट ले सकता है और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम का यह उतार-चढ़ाव अब भी जारी है।