राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी नाका क्षेत्र के संग्रामपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान ने अपने खेत की मेड़ पर एक विशाल अजगर को निढाल हालत में पड़ा देखा। यह अजगर करीब 15 फीट लंबा था और उसे देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच की तो पता चला कि अजगर ने एक कुत्ते को निगल लिया था, जिसकी वजह से उसका शरीर असामान्य रूप से भारी हो गया था। कुत्ते को निगलने के बाद अजगर का वजन लगभग 50 किलो से बढ़कर 80 किलो तक पहुंच गया, जिसके चलते वह रेंगने में असमर्थ हो गया और खेत की मेड़ पर ही बेसुध पड़ा रहा।
वन विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान अजगर ने कुत्ते को उगल दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ज्ञात हो कि बस्सी क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं, जहां अजगर गांव के आसपास के जानवरों को निगल जाते हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।