South Africa सोने की एक अवैध खदान में 100 मजदूरों की मौत हो गई। ये मजदूर बंद पड़ी खदानों में बिना अनुमति के खुदाई कर रहे थे। अवैध माइनिंग के दौरान इनका संपर्क बाहरी दुनिया से टूट गया और इन्हें खाना-पानी मिलना बंद हो गया। इस संकटपूर्ण स्थिति में मजदूरों को मदद नहीं मिल पाई, और वे तड़पते हुए अपनी जान गंवा बैठे। खदान में अचानक खराब हालत के कारण इन मजदूरों का जीवन संकट में आ गया था। अवैध खुदाई के कारण इस हादसे ने एक बार फिर माइनिंग सुरक्षा और मजदूरों के अधिकारों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।100 workers died in gold mine
