Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्री राधे कृष्ण गौशाला आला खेड़ी में कबूतर खाना (गौ शाला ऑफिस )का शुभारंभ

श्री राधे कृष्ण गौशाला आला खेड़ी में बड़ी सादड़ी के दानदाता स्व जीत मल जी नाहर की पुण्य स्मृति में उनकी पत्नी शायरबाई नाहर द्वारा गौशाला में गौशाला का ऑफिस और ऊपर कबूतर खाना का निर्माण करवा कर गौशाला को सुपुर्द किया गया

 

गो भक्तों के पानी पीने की व्यवस्था हेतु बड़ी सादड़ी के ही श्री बकण(सोनी)परिवार द्वारा
वाटर कूलर की स्थापना की गई
दोनों ही भामाशाहों का गौशाला टीम द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया गौशाला टीम द्वारा बताया गया कि बिना किसी सरकारी सहायता के अभी 170 गौ माता की सेवा हो रही है और अपील की गई कि आप भी अपनी यथा शक्ति गौ सेवा में आवश्यक सहयोग करें