महाराष्ट्र एवं झारखंड की सरकार EVM में कैद हो गई है I बुधवार को मतदान सम्पन हो गया है I मतदान शांतिपूर्ण सम्पन होने के साथ ही अब आगामी सरकार का सभी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है I एग्जिट पोल अपनी अपनी राय बता रहे है , कोई महा युति की सरकार बना रहा है तो कोई महा अगाडि की I यही हाल झारखण्ड में भी है कोई NDA गटबंदन को भारी बता रहा है तो कोई इंडिया को I खेर हम सब इन्तजार कर रहे है 23 नवंबर की उसी दिन साफ साफ तै होगा किसकी सरकार बनेगी I










