The Chittorgarhnews पिछले कुछ समय से भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगभग दुगनी वृद्धि हुई है l हमारे देश में खान-पान रहन-सहन हर चीज में बदलाव आया है, जिससे क्या हो रहा है इस बीमारी का देश घर बन रहा है l एक अध्ययन में ऐसा पता चला है कि लगभग हर चौथा व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित हैl इसका मुख्य कारण क्या हो सकता है मधुमेह होने का हमारा जो असंतुलित भोजन है हम लोगों ने अपनी खान-पान रहन-सहन उसे और काफी डायवर्सिफाई हो चुके है l शारीरिक श्रम तो हम ना के बराबर करने लगे हैं हमारे देश में जो आबादी का जो अनुपात है,ना अगर हम कंपेयर करें जापान,कनाडा, फ्रांस ,चीन तो इन देशों में यह लोग जितनी मेहनत करते हैं उसका हम लोग काफी कम कर रहे हैं l कुछ आंकड़े ऐसा बताते हैं कि भारत में 14.3% लोगों को लगभग डायबिटीज से पीड़ित है और 13.9% महिलाएं डायबिटीज से जूझ रही है l
