(The chittorgarhnews) अखिल भारतीय मारु औदिच्य ब्राह्मण जोधपुरा समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 2 दिसम्बर को भादवा माता सेवा समिति के तत्वाधान में भादवा माता तहसील नीमच में आयोजित किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि समाज की धर्मशाला में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें समाज के 18 विवाह योग्य जोड़ों वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार होगा। सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारी इस आयोजन को भव्य बनाने एवम समाज में मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात तथा अनय राज्यों में जहा समाज जन निवास रत है सामुहिक विवाह सम्मेलन निमंत्रण पत्रिका प्रत्येक गांव में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जो अन्तिम चरण में है।आज भादवा माता समाज की धर्मशाला में सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गयी ताकि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया जा सके।भादवा माता में समाज का सातवा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में समाज के गणमान्य महानुभावों के अतिरिक्त मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात से अनेक जनप्रतिनिधि भी नव युगल दम्पति को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
