दिल्ली की सड़कों पर किसान ही दिख रहे हैं |किसानों ने इस बार बहुत ही सटीक तरीके से किसान आंदोलन करने की योजना बनाई है | जहां दिल्ली नोएडा सीमा पर ट्रैफिक का इतना लंबा जमावड़ा लगा है | वहां पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं कड़ी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं| लेकिन दिल्ली की पुलिस एवं रक्षा मंत्रालय उनको दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं| कल शाम से ही किसानों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था किसान नेता का कहना है | कि सरकार हमारी मांगों को सुन ले इस बार हम लोग अपनी मांगों का समाधान लेकर के ही जाएंगे या फिर दिल्ली में ही अपना डेरा डाले रहेंगे ऐसा एक किसान नेता ने हमें बताया |आपको बता दें जगदीश धनखड़ ने किसानों से मुलाकात करी है उनको बताया कि आपकी जो मांगे उन पर हम लोग का कार्रवाई करेंगे और बहुत ही जल्दी इस पर डिसीजन लिया जाएगा | हम आपके कोई शत्रु नहीं है |इसी बीच शिवराज सिंह का एक बहुत बयान आया है कि किसानों की जो भी मांगे हैं जिस तरह की मांगे हैं | हम उन पर बहुत ही जल्द अमल में लाने वाले हैं बस किसानों को शांति बनाए रखनी होगी |







